How to delete facebook account

                                         HigherTech

                 Facebook account delete kaise kare

कई बार कुछ लोग अपनी फेसबुक आई डी से परेशान होजाते है, और उन्हें यह नहीं पता होता है कि अपनी FB account Delete Kaise Kare इसीलिए दोस्तों में आज आपको FB Account Delete Karne Ka Tarika भी बताउंगी और साथ ही फेसबुक अकाउंट Deactivate करने का तरीका भी बताउंगी |

दोस्तों फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करने से यह होता है कि आपका फेसबुक पर अकाउंट तो होता है लेकिन वो किसी को दिखेगा नहीं आप को कोई फेसबुक पर सर्च नहीं कर पायेगा | ना ही कोई आपके फोटो देख सकता है ना ही कोई आपको मेसेज भेज सकता है !

Contents [show]
आप अस्थायी रूप से फेसबुक से गायब हो जाओगे, लेकिन दोस्तों इसका मतलब यह नही है कि आप अपने अकाउंट को वापस नही खोल सकते| एक बार फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करने के बाद आप जब अपने मोबाइल नं. और पासवर्ड से लॉग इन करोगे तब वापस आपका अकाउंट खुल जायेगा |

Facebook Account Deactivate Kaise Kare

इससे आप अनचाहे लोगो से कुछ समय के लिए दूर होकर उन्हें बेवकूफ बना सकते हो कि हमने फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है |

आइये दोस्तों जानते है कि Facebook Account Deactivate Kaise Kare.

Facebook Account Deactivate Karne Ka Tarika (for Computer)

यह तरीका केवल कंप्यूटर के लिये है अगर आप मोबाइल फोन यूजर हो कृपया निचे पढ़िए आपको मोबाइल के लिए भी मिल जायेगा

क्या आपने ये पोस्ट देखी: Facebook Ka Password kaise Change Karein? जानिए इन 7 आसान steps की मदद से

Step 1: आप जिस भी ब्राउज़र में अपना फेसबुक अकाउंट चलते हो उस ब्राउज़र में अपना फेसबुक अकाउंट खोल ले | और ऊपर कि और सेटिंग वाले आइकॉन पर क्लिक करे |



कुछ इस तरह का मेनू खुलेगा उसके बाद आप “Settings” पर क्लिक करे



और उसके बाद में “Manage Account” पर क्लिक करे



Step 2: अब आपको “Deactivate Your Account” पर क्लिक करना होगा |





Step 3: अब आप अपना फेसबुक का पासवर्ड डालिए और आपका फेसबुक का अकाउंट डीएक्टिवेट होजायेगा |



अब आपको जब अपना अकाउंट वापस चालू करना होगा तब आप अपने मोबाइल नं. और पासवर्ड से लॉग इन करके चालू कर सकते है |

Facebook Account Deactivate Karne Ka Tarika (for Mobile):

अब हम मोबाइल में फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करना सीखेंगे | जी हाँ दोस्तों मोबाइल कि सेटिंग्स कंप्यूटर से बहुत अलग होती है, इसीलिए दोनों में अलग–अलग तरीका अपनाया जाता है |

ये भी पड़ें: Facebook Page Kaise Banaye? फेसबुक पेज पर ज्यादा लाइक कैसे प्राप्त करे

Step 1: आप अपने मोबाइल में Facebook Chaalu Kare और सबसे निचे आप्शन रहता है “Settings & Privacy” इस आप्शन पर टच कीजिये |



Step 2: अब आपके मोबाइल में फेसबुक सिक्यूरिटी का पेज खुलेगा और बहुत सारे आप्शन सामने आयेंगे जिनमे से आपको “General” पर टच करना है |



और आपको “Manage Account” पर टच करना है |



Step 3: अब आपको इस पेज के निचे अकाउंट लिखा हुआ दिखेगा उसी के सामने आपको “Deactivate” का आप्शन दिखेगा आप वह पर जैसे ही टच करेंगे वैसे ही आपसे आपका फेसबुक पासवर्ड माँगा जायेगा और आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जायेगा



Note: आप अपने मोबाइल नं. और पासवर्ड से दोबारा इस अकाउंट को खोल सकते है |

Facebook Account Delete Kaise Kare

फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का मतलब अगर एक बार जो आपने किसी फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर दिया उसके बाद आप उस अकाउंट को कभी नहीं खोल पायेंगे, आपका अकाउंट हमेशा हमेशा के लिए फेसबुक से डिलीट होजायेगा बस यही फर्क है Facebook Account Band Karne मै और Facebook Account Deactivate Karne मै लेकिन फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से यह फायदा होता है कि आप का फेसबुक पर नामो निशान ही खत्म हो जायेगा और ना आपके कोई मेसेज पढ़ पायेगा कई बार हमसे फेसबुक पर ऐसी गलतिया होजाती है जिसकी वजह से हम फेसबुक चलाना बन करना चाहते है अगर आप भी उनमे से ही है तो आपको यह पोस्ट बहुत सहायता करेगी |

DELETE MY ACCOUNT – इस लिंक पर क्लिक करके आपका FACEBOOK ACCOUNT BAND होजायेगा |



हम एक लिंक आपको दे रहे है इस लिंक पर आप जैसे ही क्लिक करोगे आपसे आपका पासवर्ड माँगा जायेगा और आपको यह बाते जायेगा कि अगर 14 दिनों तक आपने आपकी ईद लॉग इन नहीं कि तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद होजये जैसे आप ओके पर क्लिक करोगे वैसे ही आपका अकाउंट बंद होजायेगा | इसीलिए आप सोच समझ कर ही इस लिंक पर क्लिक करियेगा |

Comments

Popular posts from this blog

Bodybuilder kaise bane

ankho ki roshni kise tej kare

instagram se paise kaise kamaye

alovera juice peene ke faide,nuksan aur tarika

Baal kaale karne ke upaye

paid Apps free me downoad kaise kare

gst kya hai

Ayushman Bharat Yojna Kya Hai

Alsi ke tel ke faide aur nuksaan

Sabse acha interview kaise de