Apple company ki puri history kya hai

                                     HigherTech

         APPLE COMPANY KI PURI HISTORY KYA HAI

गैजेट्स की दूनिया की अग्रणी कम्पनियों में शुमार 'एपल' के 'लोगो' के इतिहास से शायद आप वाकिफ नहीं होंगे. स्थापना से लेकर अब तक के सफर में एपल ने तकनीक के साथ-साथ कम्पनी की पहचान को भी समय-समय पर बदला.
गैजेट्स की दूनिया की अग्रणी कम्पनियों में शुमार 'एप्पल' के 'लोगो' के इतिहास से शायद आप वाकिफ नहीं होंगे. स्थापना से लेकर अब तक के सफर में एप्पल ने तकनीक के साथ-साथ कम्पनी की पहचान को भी समय-समय पर बदला.अगर आप एप्पल का पहला लोगो को देखे होंगे तो उसमे आप आइज़क न्यूटन के उस तस्वीर को देखेंगे जिसमें वो सेब के पेर के नीचे बैठे हैं और पेर से सेब का फल गिर रहा है. जिस घटना ने न्यूटन को गुरुत्वाकर्षण की खोज के लिए प्रेरित किया. एप्पल कम्पनी के इस पहले लोगो को कम्पनी के तीन सह संस्थापकों में से एक रोनाल्ड वेन ने 1976 में तैयार किया था. यह लोगो तकरीबन एक साल तक रहा. फिर 1977 में कम्पनी ने इसे बदलने का निर्णय लिया.

वैसे तो रोनाल्ड वेन एप्पल के स्थापना के 2 हफ्ते बाद ही कम्पनी से अलग हो गए. लेकिन स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजोनीक ने द्वारा बनाए गए लोगो को एक साल तक जारी रखा. इसके बाद कमप्नी ने रेनबो रंग के थोड़े कटे सेब को अपना नया लोगो बनाया. एप्पल का रंगबिरंगा लोगो 1977 से लेकर 1998 तक रहा.
1998 में एप्पल ने अपने लेगो को नया रंग देते हुए उसे सुनहरे रंग का कर दिया. कहा जाता है कि एप्पल ने अपने नए मैक कम्प्यूटर और आईफोन को मेटल बॉडी बनाने की वजह से मोनोक्रोम लोगो को अपनाया. क्योंकि मेटल बॉडी में यह लोगो काफी खूबसूरत दिखता है.

Comments

Popular posts from this blog

Bodybuilder kaise bane

ankho ki roshni kise tej kare

instagram se paise kaise kamaye

alovera juice peene ke faide,nuksan aur tarika

Baal kaale karne ke upaye

paid Apps free me downoad kaise kare

gst kya hai

Ayushman Bharat Yojna Kya Hai

Alsi ke tel ke faide aur nuksaan

Sabse acha interview kaise de